धालभूमगढ़: 2.5 किलोमीटर का होगा हवाई पट्टी का रनवे
हवाई पट्टी व रनवे की मापी हुई शुरू, उत्तर में 182 फीट भूमि की हुई मापी धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी हरीश चंद्र मुंडा के नेतृत्व में शनिवार को पुरानी हवाई पट्टी और रनवे की मापी शुरू की गयी. श्री मुंडा ने बताया कि रनवे 1.9 किलोमीटर है. इसको बढ़ा कर कम से कम 2.5 […]
हवाई पट्टी व रनवे की मापी हुई शुरू, उत्तर में 182 फीट भूमि की हुई मापी
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी हरीश चंद्र मुंडा के नेतृत्व में शनिवार को पुरानी हवाई पट्टी और रनवे की मापी शुरू की गयी. श्री मुंडा ने बताया कि रनवे 1.9 किलोमीटर है. इसको बढ़ा कर कम से कम 2.5 किलोमीटर करना है. रनवे दक्षिण दिशा में एनएच 33 की तरफ श्री महाराजा ऑटो सेंटर तक की भूमि को चिह्नित किया गया है. उत्तर में रनवे से शाखा नहर तक 182 फीट भूमि मापी की गयी. उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय, चारचक्का की भूमि चिह्नित भूमि के दायरे में आ सकता है.
मापी जारी है. शनिवार को कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़, देवशोल, चारचक्का की भूमि की मापी की गयी. विदित हो कि पुराने हवाई अड्डा को विश्व स्तरीय एयरपोर्ट बनाने के लिए भूमि की मापी की जा रही है. प्रशासन शीघ्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. सर्वे में यह बात सामने आयी की रनवे का विस्तार पश्चिम में आधा किलोमीटर किया जा सकता है. हर बिंदुओं पर जांच कर सर्वे किया जा रहा है. सर्वे टीम में अंचल निरीक्षक गुड़ाबांदा बलवंत सिंह, अमीन विश्वनाथ साहु, हल्का कर्मचारी सत्य नारायण उरांव, सत्य रंजन गो, विजय शर्मा शामिल थे. स्टेशन सड़क होगी चौड़ी: विश्व स्तरीय एयरपोर्ट के लिए उपयुक्त माना गया धालभूमगढ़ में एनएच 33 से स्टेशन तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. धालभूमगढ़ मुख्य बाजार की कई दुकानों और मकान सड़क चौड़ीकरण के समय तोड़े जा सकते हैं. सूचना के मुताबिक स्टेशन से हवाई पट्टी को जोड़ने के लिए सड़क की चौड़ाई 60 फीट होगी. सड़क वन वे और बीच में डिवाइडर होगा. सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहित की जायेगी.