जंगली हाथी के पटकने से घायल युवक की मौत

गालूडीह : गालूडीह के धाधकीडीह में पांच जून को जंगली हाथियों के झुंड ने धमकबेड़ा गांव के सुरेंद्र नाथ महतो (50) को पटक दिया था. उसे वन विभाग और परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया था. वहां छह दिन बाद 10 जून की रात सुरेंद्र महतो की मौत हो गयी. सूचना पाकर रविवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 2:42 AM

गालूडीह : गालूडीह के धाधकीडीह में पांच जून को जंगली हाथियों के झुंड ने धमकबेड़ा गांव के सुरेंद्र नाथ महतो (50) को पटक दिया था. उसे वन विभाग और परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया था. वहां छह दिन बाद 10 जून की रात सुरेंद्र महतो की मौत हो गयी. सूचना पाकर रविवार की सुबह परिजन और गालूडीह के वनपाल पवन सिंह टीएमएच पहुंचे.

वनपाल ने बताया कि अस्पताल का बिल करीब 90 हजार हो गया है. विभाग बिल भुगतान करेगा, तो मुआवजा से कट जायेगा. ग्रामीणों व परिजनों ने कहा कि मुआवजा पूरा भुगतान किया जाय और अस्पताल का बिल भी विभाग दे. इस पर सांसद, विधायक, डीएफओ से गुहार लगायी गयी. अस्पताल का बिल माफ कराया जाये, ताकि गरीब को मुआवजा की पूरी राशि मिल सके. रविवार शाम तक शव टीएमएम में पड़ा था. परिजन शव लाने गये थे. विभाग ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

पांच जून को घायल हुआ था, टीएमएच में 10 जून को दम तोड़ा
वन विभाग पहुंचा, कहा- अस्पताल बिल देंगे, तो मुआवजा कट जायेगा
सांसद, विधायक से अस्पताल बिल माफ कराने की लगायी गुहार
अस्पताल का बिल हुआ 90 हजार, परिजन- विभाग चुकाये बिल

Next Article

Exit mobile version