झारखंड आंदोलन में कई बार जेल गये ओंकार शर्मा

गालूडीह में झारखंड आंदोलनकारी की पुण्यतिथि मनी गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत जोड़सा पंचायत स्थित चोड़िंदा गांव में सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी स्व ओंकार शर्मा की 14वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर झामुमो नेताओं ने स्व शर्मा के घर पर उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो नेता जगदीश भकत ने कहा कि 12 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 3:29 AM

गालूडीह में झारखंड आंदोलनकारी की पुण्यतिथि मनी

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत जोड़सा पंचायत स्थित चोड़िंदा गांव में सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी स्व ओंकार शर्मा की 14वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर झामुमो नेताओं ने स्व शर्मा के घर पर उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो नेता जगदीश भकत ने कहा कि 12 जून 2004 को ओंकार शर्मा का बीमारी से निधन हो गया था. गरीबी के कारण समय पर उचित इलाज नहीं हुआ. स्व शर्मा झारखंड आंदोलन में अहम भूूमिका निभाये थे. वे कई बार जेल गये थे.
उनके नाम पर कई मामले दर्ज है. झामुमो नेताओं ने उनकी पत्नी बांसती शर्मा, बेटी बेबी शर्मा, भाई रामेश्वर शर्मा, देवदास शर्मा, लालटू शर्मा आदि परिजनों से मिले. मौके पर झामुमो नेता रतन महतो, निर्मल चक्रवर्ती, सुबोध विषई, शेख बदरुद्दीन, नील कमल महतो, शंभू महतो, कपिल महतो, युनूस अली, नीलकांत महतो आदि उपस्थित थे.
स्व ओंकार शर्मा की पत्नी के नाम पेंशन स्वीकृत : झामुमो नेता जगदीश भकत ने बताया कि गालूडीह क्षेत्र के चारा झारखंड आंदोलनकारी स्व ओंकार शर्मा, स्व केवला, अजीत महतो और युनूस अली के नाम राज्य सरकार ने प्रति माह तीन हजार कर पेंशन की स्वीकृति कर दी है. पिछले वर्ष से पेंशन चालू है. ओंकार शर्मा की पत्नी बांसती शर्मा के नाम पेंशन की राशि डीसी कार्यालय में पड़ी है. एक साल की पेंशन राशि करीब 36 हजार आयी है. प्रति माह तीन हजार कर पेंशन मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version