गुड़ाबांदा में कुल्हाड़ी से युवक पर जानलेवा हमला
बेहोशी की हालत में एमजीएम में भरती कराया गया पुलिस ने होश में आने का कर रही इंतजार गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत कासियाबेड़ा के ठाकुर दास मुर्मू (28) पर 14 जून की रात अज्ञात ने कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके सिर में गंभीर चोट है. वह बेहोशी की हालत […]
बेहोशी की हालत में एमजीएम में भरती कराया गया
पुलिस ने होश में आने का कर रही इंतजार
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत कासियाबेड़ा के ठाकुर दास मुर्मू (28) पर 14 जून की रात अज्ञात ने कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके सिर में गंभीर चोट है. वह बेहोशी की हालत में है. इलाज के लिए उसे एमजीएम भेजा गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस गुरुवार को कालियाबेड़ा पहुंची. उससे एमजीएम भेजवाया.
थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि ठाकुर दास मुर्मू कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. इसलिए हमला के कारणों तथा किसने हमला किया है, इसका पता नहीं चला है. मामले की छानबीन जारी है.