सुरदा फेज टू के कर्मचारियों के मई का बकाया भुगतान करेगी श्रीराम इपीसी
Advertisement
थ्री शॉफ्ट के 11वें लेबल में पानी भरा
सुरदा फेज टू के कर्मचारियों के मई का बकाया भुगतान करेगी श्रीराम इपीसी मुसाबनी : दो जून की रात्रि पाली से बंद सुरदा खदान के थ्री शॉफ्ट के 11वें लेबल में पानी भर गया है. इससे बिजली के उपकरण डूब गये हैं. इससे एचसीएल को नुकसान की आशंका है. जानकारी के अनुसार 11 वें लेबल […]
मुसाबनी : दो जून की रात्रि पाली से बंद सुरदा खदान के थ्री शॉफ्ट के 11वें लेबल में पानी भर गया है. इससे बिजली के उपकरण डूब गये हैं. इससे एचसीएल को नुकसान की आशंका है. जानकारी के अनुसार 11 वें लेबल से पानी निकासी पंप खराब होने के कारण नहीं हो पा रहा है. पानी निकासी की पहल जल्द नहीं होती है, तो खदान के 10वें लेबल में भी पानी भर जायेगा. 10 वें लेबल में यदि पानी जमा होता है, तो करोड़ों के बिजली उपकरण बरबाद हो जायेंगे.
जानकारी के अनुसार एचसीएल प्रबंधन 11 वें लेबल का पंप मरम्मत कराकर 16 जून से पानी निकासी शुरू करने की तैयारी में जुटा है. प्रबंधन ने कहा कि 11 वें लेबल मे पानी भर जाने से सब स्टेशन डूब गया है. पानी निकासी के बाद बिजली के उपकरणों को हीट किया जायेगा, ताकि फिर से सब स्टेशन काम कर सके. सब कुछ सामान्य होने में एक सप्ताह से अधिक समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement