उउवि जोड़सा में पल्स टू की पढ़ाई जरूरी : रामचंद्र
पटमदा : तालाब जीर्णोंद्धार कार्य का किया शिलान्यास पटमदा : पटमदा के नक्सल प्रभावित (फोकस) एरिया जोड़सा में मंगलवार को विधायक रामचंद्र सहिस ने भूमि संरक्षण विभाग की देखरेख में बननेवाली दो तालाबों के जीर्णोंद्धार कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक श्री सहिस ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोड़सा में पल्स टू की […]
पटमदा : तालाब जीर्णोंद्धार कार्य का किया शिलान्यास
पटमदा : पटमदा के नक्सल प्रभावित (फोकस) एरिया जोड़सा में मंगलवार को विधायक रामचंद्र सहिस ने भूमि संरक्षण विभाग की देखरेख में बननेवाली दो तालाबों के जीर्णोंद्धार कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक श्री सहिस ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोड़सा में पल्स टू की पढ़ार्इ जरूरी है.
जोड़सा स्कूल में प्लस टू की पढ़ार्इ होने से ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों को पठन-पाठन में सुविधा होगी. श्री सहिस ने कहा कि पूरे पटमदा में सिंचार्इ सुविधा, स्वच्छ पेयजल,
सड़क, बिजली, चिकित्सा, रोजगार आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. जोड़सा में भूमि संरक्षण विभाग से बनने वाली बेलघुटा व जिलिंग गोड़ा तालाब का जीर्णोंद्धार कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर पटमदा बीस सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल, पटमदा भाजपा मंडल अध्यक्ष मंटु दत्ता, आजसू पटमदा अध्यक्ष राम कृष्ण महतो, विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत मिश्रा, भास्कर महाली, प्रोफेसर पंचानंद दास, सुनील कुमार महतो आदि उपस्थित थे.