हड़िया पीने गयी पत्नी की लाठी से पीट-पीट कर हत्या
गुड़ाबांदा. आरोपी पति कुरना सबर गिरफ्तारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]
गुड़ाबांदा. आरोपी पति कुरना सबर गिरफ्तार
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के माकड़ी गांव के जकड़ीशोल टोला के कुरना सबर नामक व्यक्ति ने पत्नी तुलसी सबर (32) की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना 27-28 जून की रात की है. सूचना पाकर बुधवार की सुबह थाना प्रभारी कुलदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आरोपी पति कुरना सबर को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. घाटशिला से शव को एमजीएम भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक तुलसी सबर हड़िया पीने के लिए गयी थी. देर रात तक घर नहीं लौटी. कुरना सबर उसे खोजने निकला. उस समय भी तुलसी सबर हड़िया पी रही थी. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और कुरना सबर ने लाठी से पीट-पीट तक उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.