12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डैम के 17 फाटक बंद पानी स्टोर का काम शुरू

गालूडीह. 92 मी स्टोर के बाद दायीं नहर में छोड़ा जायेगा पानी बराज डैम के 18 फाटक (गेट) में से 17 पूरी तरह बंद कर दिए गये. सिर्फ एक गेट थोड़ा खुला है सभी गेट बंद कर देने से एचसीएल को परेशानी होगी,नदी में पूर्व दिशा में जल संकट उत्पन्न हो जायेगा गालूडीह : सुवर्णरेखा […]

गालूडीह. 92 मी स्टोर के बाद दायीं नहर में छोड़ा जायेगा पानी

बराज डैम के 18 फाटक (गेट) में से 17 पूरी तरह बंद कर दिए गये. सिर्फ एक गेट थोड़ा खुला है
सभी गेट बंद कर देने से एचसीएल को परेशानी होगी,नदी में पूर्व दिशा में जल संकट उत्पन्न हो जायेगा
गालूडीह : सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के गालूडीह बराज डैम के सभी फाटक (गेट) बंद कर दिये गये हैं. इस डैम में 18 गेट लगे हैं, जिसमें 17 बंद कर दिए गये हैं. सिर्फ एक गेट थोड़ा खुला है, ताकि नदी के पूर्व दिशा में पानी बहता रहे. आगे जल संकट उत्पन्न ना हो. सभी गेट बंद कर देने से एचसीएल को परेशानी होगी और नदी के पूर्व दिशा में जल संकट उत्पन्न हो जायेगा. इसके मद्देनजर एक गेट को थोड़ा खोल कर रखा गया है. पिछले दिनों 18 में से 14 गेट बंद किए गये थे.
चार गेट में रंगाई का काम चलने के कारण खोल कर रखा गया था. काम खत्म होते ही उक्त चारों गेट को भी बंद कर दिये गये है. डैम के 17 गेट बंद होते ही डैम में पानी स्टोर होने लगा है. परियोजना पदाधिकारियों ने बताया डैम में 92 मीटर आरएल तक पानी स्टोर होने के बाद इस डैम से मुख्य दायीं नहर में पानी छोड़ा जायेगा. दायीं नहर गालूडीह शून्य किमी से गुड़ाबांदा होते हुए ओड़िशा सीमा तक 56 किमी बनी है. इस नहर से ओड़िशा को पानी मिलेगा. परियोजना पदाधिकारियों ने बताया कि खरीफ में खेती के लिए गालूडीह बराज डैम से ही दायीं नहर के माध्यम से ओड़िशा को पानी दिया जाता है. चूंकी दायीं नहर और बराज डैम निर्माण में 90 प्रतिशत से अधिक राशि ओड़िशा सरकार ने वहन किया है.
लिफ्ट इरिगेशन से झारखंड के किसानों को मिलेगा पानी
दायीं नहर झारखंड में 56 किमी बनी है, लेकिन यहां के किसानों को इससे पानी नहीं मिलता था. अब परियोजना दायीं नहर में कई जगह लिफ्ट एरिगेशन बनाकर झारखंड के किसानों को भी खरीफ में दायीं नहर से पानी देने की योजना पर काम कर रही है. कई जगह काम हो चुके हैं. इसी साल से दायीं नहर से झारखंड के खेतों में भी लिफ्ट के माध्यम से पानी जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें