रतनी मुंडा मर्डर दो पर केस दर्ज
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र की माटिहाना पंचायत स्थित पड़ासिया गांव की रतनी मुंडा नामक वृद्धा की डायन के आरोप में की गयी हत्या के मामले में मृतका के पुत्र सीताराम मुंडा के बयान पर भाटु मुंडा और उसके भाई साइबा मुंडा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र की माटिहाना पंचायत स्थित पड़ासिया गांव की रतनी मुंडा नामक वृद्धा की डायन के आरोप में की गयी हत्या के मामले में मृतका के पुत्र सीताराम मुंडा के बयान पर भाटु मुंडा और उसके भाई साइबा मुंडा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीताराम मुंडा ने अपने बयान में कहा है कि उसकी मां रतनी मुंडा पर भाटु मुंडा कई वर्षों से डायन का आरोप लगा कर प्रताड़ित करता था. कई बार उसने मां के साथ गाली-गलौज की. इसको लेकर गांव में बैठक भी हुई थी. 28 जून को भाटु मुंडा ने घर में घुस कर उसकी मां रतनी मुंडा पर टांगी से वार कर दिया, जिससे उसकी मां की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर वह टांगी लेकर फरार हो गया.