एनएच छह पर फंसे रहे सैकड़ों वाहन
चाकुलिया. भारत जाकात माझी परगना महाल के आंदोलन के तहत बंगाल के खेमाशोली स्टेशन के पास हजारों समर्थक परंपरागत हथियारों से लैस होकर एनएच छह पर बैठे रहे. इसके कारण दिन के 10 बजे एनएच छह जाम हो गया. सैकड़ों वाहन जहां थे, वहीं खड़े हो गये. दर्जनों यात्री वाहन भी जाम में फंसे रहे. […]
चाकुलिया. भारत जाकात माझी परगना महाल के आंदोलन के तहत बंगाल के खेमाशोली स्टेशन के पास हजारों समर्थक परंपरागत हथियारों से लैस होकर एनएच छह पर बैठे रहे. इसके कारण दिन के 10 बजे एनएच छह जाम हो गया. सैकड़ों वाहन जहां थे, वहीं खड़े हो गये. दर्जनों यात्री वाहन भी जाम में फंसे रहे. एनएच छह के दोनों और पांच किमी लंबी वाहनों की लाइन लग गयी. शाम को 5.40 बजे आंदोलन समाप्त करने की घोषणा के बाद एनएच छह पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.