चाकुलिया : सात घंटे खड़ी रही अहमदाबाद एक्स
सीएनटी-एसपीटी संशोधन के खिलाफ आंदोलन से कई ट्रेनें प्रभावित, एनएच छह पर आवागमन रहा ठप चाकुलिया/जमशेदपुर : सीएनटी-एसपीटी संशोधन के खिलाफ आंदोलन के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद होने से टाटा समेत अन्य स्टेशनों पर यात्री परेशान रहे. रेल चक्का जाम के कारण चाकुलिया में डाउन अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह 10.48 से शाम छह बजे(सात घंटे) […]
सीएनटी-एसपीटी संशोधन के खिलाफ आंदोलन से कई ट्रेनें प्रभावित, एनएच छह पर आवागमन रहा ठप
चाकुलिया/जमशेदपुर : सीएनटी-एसपीटी संशोधन के खिलाफ आंदोलन के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद होने से टाटा समेत अन्य स्टेशनों पर यात्री परेशान रहे. रेल चक्का जाम के कारण चाकुलिया में डाउन अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह 10.48 से शाम छह बजे(सात घंटे) तक खड़ी रही. इसके कारण यात्री पानी के लिए काफी परेशान रहे.
लगभग पौने 11 घंटा तक रेल परिचालन ठप रहा. स्टेशन पर सिर्फ एक नल से पानी निकल रहा था. शेष नल खराब थे. इसके कारण यात्रियों ने हंगामा भी किया. वहीं महिला यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा. ट्रेन में सवार बच्चे भी परेशान रहे. कई ट्रेनों के रद होने से यात्री खासे परेशान रहे.
पूछताछ केंद्रों पर रही भीड़
पूछताछ केंद्रों पर भीड़ लगी रही. दिल्ली से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को टाटा में रोक दिया गया. सुबह 11 बजे से ही राजधानी टाटा में खड़ी रही. उसे लगभग पांच बजे रवाना किया गया. इस्पात एक्सप्रेस को सीनी में और डाउन गीतांजलि एक्सप्रेस को झाड़ग्राम में, अहमदाबाद एक्सप्रेस को चाकुलिया में व दुरंतो को सारडिहा में रोककर रखा गया था.
यात्रियों ने कई जगह किया हंगामा
ट्रेनों में फंसे यात्रियों ने कई जगह हंगामा मचाया. साउथ बिहार के यात्रियों ने आनारा स्टेशन पर सुविधा नहीं होने पर हंगामा किया. यहां से ट्रेन शाम 4.30 बजे रवाना की गयी. यात्रा नहीं कर पाने वाले सैकड़ों यात्रियों ने अपना टिकट रद्द कराया.
सहायता केंद्र खोला गया
टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा व पूछताछ के लिए सहायता केंद्र खोला गया था. यहां बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों की जानकारी लेते रहे. टाटानगर में पूछताछ केंद्र में भी लोगों की भीड़ लगी रही. टाटानगर में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी.
डाउन रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्स रद्द
शुक्रवार को रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय पर सुबह 10 बजे टाटानगर पहुंची. टाटा-खड़गपुर रेलमार्ग पर प्रदर्शन के कारण लगभग चार घंटे बाद ट्रेन को रद्द करने की घोषणा की गयी. इंटरसिटी टाटा से रांची लौट गयी. टाटा-हावड़ा के बीच ट्रेन रद्द रही.
आज सीकेपी-आद्रा पैसेंजर नहीं चलेगी
एक जुलाई को चक्रधरपुर-आद्रा पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी. रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के खेमासुली में रेल चक्का जाम होने का प्रभाव चक्रधरपुर रेल मंडल पर पड़ा. हावड़ा से मुंबई रेल मार्ग से चलने वाली अधिकांश ट्रेन घंटों विलंब से चली.
कई यात्रियों की फ्लाइट छूटी
रेल लाइन जाम होने और ट्रेनों के नहीं चलने के कारण कई लोगों की कोलकाता से फ्लाइट छूट गयी. मुंबई निवासी अमल चौधरी ने बताया कि वह कंपनी के काम से टाटा आये थे और हावड़ा जा रहे थे. वहां से उन्हें फ्लाइट से मुंबई जाना था. इंटरसिटी ट्रेन रद्द होने के कारण उनकी फ्लाइट छूट गयी. मानगो निवासी जावेद को भी हावड़ा से फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन वह नहीं जा सके.
5 ट्रेनें रद्द रही, कई के बदले मार्ग
दपू रेलवे द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक खड़गपुर- हटिया पैसेंजर, खड़गपुर- टाटा- चक्रधरपुर पैसेंजर व आद्रा- मेदिनीपुर आद्रा पैसेंजर, हलदिया-आसनसोल एक्सप्रेस, हावड़ा- पुरुलिया एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया.
शालीमार- भोजुडीह, संतरागाछी- पुरुलिया पुपसी बंगला को खड़गपुर में और आद्रा- हावड़ा पैसेंजर को चंद्राकेरा में, आद्रा -खड़गपुर पैसेंजर को गरबेटा स्टेशन से और खड़गपुर- आसनसोल पैसेंजर को गोदापियसाल स्टेशन से टर्मिनेट कर चलाया गया. जबकि शालीमार- आद्रा एक्सप्रेस, खड़गपुर- आसनसोल पैसेंजर, शंतरागाछी- झारग्राम मेमू, हावड़ा- मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, असनसोल- हलदिया एक्स व न्यू दिल्ली- भूवनेश्वर एक्सप्रेस को रास्ते में नियंत्रित कर चलाया गया.
जबकि री-शिड्यूल कर हावड़ा- हैदराबाद इस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, हावड़ा- यशवंतपुर दुरंतो, संतरागाछी अजमेर एक्स, खड़गपुर- वैल्लुपूरम एक्सप्रेस, हावड़ा- चेन्नई कोरमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई सीएसटी सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया गया. जबकि खड़गपुर से भुवनेश्वर हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन को टर्मिनेट किया गया. पुरी- हावड़ा शताब्दी को बालासोर में, रांची- हावड़ा इंटरसीटी को टाटानगर में, शालीमार आद्रा राजरानी एक्सप्रेस पानसुकड़ा, शालीमार- भोजुडीह को खड़गपुर में टर्मिनेट कर चलाया.