मुस्तैदी से ड्यूटी में जुटें प्रशिक्षित जवान: प्रसाद
मुसाबनी : सीआइएटी में 12 वें बैच का प्रशिक्षण पूरा मुसाबनी : शनिवार को बनालोपा स्थित सीआइएटी (प्रति विद्रोही स्कूल) के सभागार में 12 वें बैच के प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरा होने पर समारोह का आयोजन हुआ. इंस्पेक्टर राज किशोर प्रसाद ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवानों को मुस्तैदी से ड्यूटी में जुट जाने को […]
मुसाबनी : सीआइएटी में 12 वें बैच का प्रशिक्षण पूरा
मुसाबनी : शनिवार को बनालोपा स्थित सीआइएटी (प्रति विद्रोही स्कूल) के सभागार में 12 वें बैच के प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरा होने पर समारोह का आयोजन हुआ. इंस्पेक्टर राज किशोर प्रसाद ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवानों को मुस्तैदी से ड्यूटी में जुट जाने को कहा. उन्होंने कहा कि सेवा सबसे महत्वपूर्ण है.
पुलिस आम जनता से बेहतर व्यवहार करते हुए जनता की समस्याओं के समाधान में मददगार बनने को कहा. उन्होंने प्रशिक्षु जवानों को महिलाओं का सम्मान करने की नसीहत दी. सीआइएटी में पाकुड़ के 26 तथा साहेबगंज जिला के 26 (कुल 52) जवानों ने आठ सप्ताह इंडोर तथा एक सप्ताह आउट डोर प्रशिक्षण प्राप्त किया. पांच किमी दौड़, फायरिंग समेत कई प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले जवानों को मेडल तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर इंस्पेक्टर आरके तिवारी, डी मेहता, सअनि राजदेव यादव, हवलदार चंद्राय टुडू, पीटीआइ राजेश यादव, सुरेश सिंह, महेंद्र समेत सीआइएटी के कई अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे.