चार दिनों से 1250 घरों में पेयजलापूर्ति ठप

दाहीगोड़ा : जलमीनार का पंप खराब घाटशिला : घाटशिला की दाहीगोड़ा जलमीनार में लगा 35 एचपी के मोटर खराब होने से पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. जलमीनार का पंप खराब होने से लगभग 1250 उपभोक्ताओं के घरों में चार दिनों से पानी नहीं पहुंच रहा है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. गोपालपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 6:22 AM

दाहीगोड़ा : जलमीनार का पंप खराब

घाटशिला : घाटशिला की दाहीगोड़ा जलमीनार में लगा 35 एचपी के मोटर खराब होने से पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. जलमीनार का पंप खराब होने से लगभग 1250 उपभोक्ताओं के घरों में चार दिनों से पानी नहीं पहुंच रहा है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. गोपालपुर के मुखिया सिदो हांसदा, जल सहिया शोभा आदित्य ने बताया कि की मैकेनिकल विभाग के पदाधिकारी ने 28 जून को पंप मरम्मत के लिए जमशेदपुर भेजा है. उन्होंने बताया कि कब तक बनकर आयेगा, यह कहना मुश्किल है. मुखिया ने कहा कि विभाग के पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 2 जुलाई की शाम तक पंप बन सकता है.
दाहीगोड़ा जलमीनार के लिए 75 एचपी का मोटर लगाने के लिए 32 लाख का प्राक्कलन बनाकर संबंधित विभाग को भेजा गया है, लेकिन फाइल धूल फांक रही है. जलमीनार से पेयजल आपूर्ति ठप होने से मुखिया और जल सहिया को लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है. पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेने के लिए उपभोक्ता सुबह और शाम मुखिया के घर पर धरना दिये रहते हैं. मुखिया ने कहा कि उनके स्तर की यह बात नहीं है. 75 एचपी के मोटर लगने से ही व्यवस्था में सुधार होगी. जब से उपभोक्ताओं से राजस्व की वसूली जल सहिया कर रही हैं. उतनी राशि नहीं मिल रही है. आये दिन समस्या बनी रहती है. ब्लीचिंग पाउडर, चूना, एल्लम के साथ अस्थायी रूप से जलमीनार में कार्यरत कर्मचारियों को 15 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version