घाटशिला कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ष का छात्र था चंद्र शेखर

घाटशिला : घाटशिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से थोड़ी दूर स्थित पावर हाउस के पास ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक (38) की मौत के तीसरे दिन शनिवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त चंद्र शेखर चौधरी के रूप में की. मृतक के छोटे भाई विवेकानंद चौधरी ने बताया कि 29 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 6:22 AM

घाटशिला : घाटशिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से थोड़ी दूर स्थित पावर हाउस के पास ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक (38) की मौत के तीसरे दिन शनिवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त चंद्र शेखर चौधरी के रूप में की. मृतक के छोटे भाई विवेकानंद चौधरी ने बताया कि 29 जून की रात में उसका भाई चंद्र शेखर चौधरी टाटानगर से लौट रहा था.

उसकी मौत कैसे हुई. इसकी जानकारी तो नहीं मिल पायी है. मगर जीआरपी से संपर्क करने पर पता चला कि उत्कल एक्सप्रेस के चालक ने स्टेशन मास्टर को मेमो दिया था कि पावर हाउस के डाउन पोल संख्या 220/30 और अप पोल संख्या 230/28 के बीच एक युवक का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. जीआरपी को इसकी सूचना एक बजे रात में मिली.

जीआरपी ने शव को कब्जे में कर दूसरे दिन 29 जून को शव का पोस्टमार्टम कराया. शव क्षत-विक्षत होने के कारण निर्माणाधीन चार नंबर प्लेटफॉर्म के नीचे झाड़ी के नीचे शव को जीआरपी ने दफना दिया. एक जुलाई को ऊपर बांधा के विवेकानंद चौधरी को इसकी सूचना मिली तो वे आरपीएफ के पास पहुंचे. आरपीएफ ने उसे जीआरपी के पास भेजा. इसके बाद ही उसे पता चला कि जीआरपी को मिला अज्ञात शव उसके भाई चंद्र शेखर चौधरी का था.

चंद्र शेखर का शव कब्र से निकाला गया
जीआरपी ने मृतक की तसवीर दिखायी तो विवेकानंद चौधरी ने उसे अपने भाई के रूप में पहचान की. रात में ही दफनाये गये शव को कब्र से निकाला गया. इसके बाद परिजन शव का दाह संस्कार करने के लिए सुवर्णरेखा नदी घाट ले गये. विवेकानंद ने संभावना व्यक्त की कि भाई की मौत ट्रेन से गिर जाने से हुई है. उन्होंने बताया कि वह घाटशिला कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ष का छात्र था. गुरुवार को टाटानगर जाने की बात कह कर घर से निकला था. मगर वह रात तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गयी. तब पता चला कि एक शव जीआरपी ने रेलवे ट्रैक से बरामद किया है. जीआरपी ने उसकी तसवीर दिखायी और कहा कि उनके भाई की मौत ट्रेन से गिर जाने से हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version