नैक टीम आने से पूर्व व्यवस्था दुरुस्त करें
घाटशिला कॉलेज में प्राचार्य ने शिक्षकों संग की बैठक, कहा घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में नैक टीम ने 30 सितंबर तक निरीक्षण करने आयेगी. इस संबंध में नैक के डिप्टी सलाहकार ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार को पत्र भेजा है. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने नैक की मान्यता के लिए तैयारी शुरू कर […]
घाटशिला कॉलेज में प्राचार्य ने शिक्षकों संग की बैठक, कहा
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में नैक टीम ने 30 सितंबर तक निरीक्षण करने आयेगी. इस संबंध में नैक के डिप्टी सलाहकार ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार को पत्र भेजा है. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने नैक की मान्यता के लिए तैयारी शुरू कर दी है, ताकि कॉलेज को नैक की मान्यता मिल सके. वहीं शिक्षकों के वेतन समेत कॉलेज के अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता मिल सके. मंगलवार को कॉलेज के ऑडियो विजुअल कक्ष में प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों के साथ बैठक हुई.
इसमें समय पर तैयारी की बात कही गयी. विभिन्न विभागों के प्रभारी को आवश्यक कार्यों का निपटारा युद्ध स्तर पर करने को कहा गया. वहीं पढ़ाई और सेमिनार की विस्तार जानकारी रजिस्टर पर अंकित करने की बात कही गयी. सेमिनार से छात्र-छात्राओं को क्या लाभ हुआ है. विभिन्न विषयों पर सेमिनार आयोजित करने, पेपर वर्क दुरुस्त करने समेत अन्य मसलों पर जोर देने की बात कही गयी. कॉलेज के दीवारों की रंगाई-पुताई समेत विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा गया.
बैठक में डॉ एसके सिंह, डॉ नरेश कुमार, प्रो किशोरी मोहन हांसदा, डॉ राजीव कुमार, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ मनमथ नारायण सिंह, डॉ दिल चंद राम, प्रो पी के गुप्ता, एस चंद्रा, महेश प्रमाणिक, महेश प्रसाद सिंह, सतीश प्रसाद, विश्वनाथ शर्मा, पीके बिसई, विजय मजूमदार, आरसी मंडल, संजय समेत कई लोग उपस्थित थे.