32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में भाई की मौत, बहन गंभीर

मुसाबनी. शादी के लिए फर्नीचर का ऑर्डर दे लौट रहे थे, ट्रक ने लिया चपेट में मुसाबनी : मुसाबनी-हाता मुख्य सड़क पर सुरदा क्रॉसिंग के पास गुरुवार को 407 और बाइक में हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुसाबनी. शादी के लिए फर्नीचर का ऑर्डर दे लौट रहे थे, ट्रक ने लिया चपेट में

मुसाबनी : मुसाबनी-हाता मुख्य सड़क पर सुरदा क्रॉसिंग के पास गुरुवार को 407 और बाइक में हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी.
जानकारी के अनुसार, घाटशिला के फुलपाल का निवासी शेर अली उर्फ राजा (24) अपनी बहन सफीना तथा माता-पिता को लेकर मुसाबनी बहन की शादी के लिए फर्नीचर का आर्डर देने गया था. बहन के साथ वह याम्हा मोटर साइकिल संख्या जेएच 05एक्यू /6300 पर था. उसके माता-पिता दूसरी बाइक पर थे. ऑर्डर देकर मुसाबनी से लौटने के क्रम में सुरदा क्रॉसिंग के पास विपरीत दिशा से आ रही 407 मिनी ट्रक संख्या जेएच 05बीजी/6143 ने एक स्कूटी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में राजा ने दम तोड़ दिया, जबकि सफीना घायल हो गयी.
सूचना पाकर सीओ साधु चरण देवगम और थाना प्रभारी सुरेश लिंडा घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल सफीना को इलाज के लिए सीएचसी केंदाडीह भेजा.
वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी पाकर फुलपाल, घाटशिला, मुसाबनी से बड़ी संख्या में संबंधी घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक की लाश को घटनास्थल से उठाने तथा बाइक को ले जाने का विरोध ग्रामीणों ने किया. थाना प्रभारी, सीओ तथा स्थानीय कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे.
गंभीर हालत में सफीना को किया गया टीएमएच रेफर
अधिकारियों से उलझे स्थानीय लोग
पीछे से पहुंचे माता-पिता
दुर्घटना के बाद 407 चालक-खलासी फरार हो गये. 407 गलत साइड में जाकर सड़क किनारे पलट गया और उस पर लदे अलकतरा के ड्रम सड़क पर बिखर गये. पीछे से दूसरी बाइक से आ रहे शेर अली के मां-पिता कुछ ही पल बाद घटनास्थल पर पहुंचे. घटना में बेटे की मौत तथा बेटी की गंभीर हालत देख कर मां-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels