तालाब निर्माण में गड़बड़ी संवेदक पर होगी कार्रवाई
जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने किया निरीक्षण गुड़ाबांदा : जिला परिषद की सदस्य बेलवती मुर्मू की शिकायत पर मंगलवार को जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी काली पदो महतो ने गुड़ाबांदा के बनमाकड़ी और नायकानशोल में तालाब निर्माण की जांच की. इसमें भारी गड़बड़ी पायी गयी. जिप सदस्य ने शिकायत की थी कि इन दोनों जगहों पर […]
जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
गुड़ाबांदा : जिला परिषद की सदस्य बेलवती मुर्मू की शिकायत पर मंगलवार को जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी काली पदो महतो ने गुड़ाबांदा के बनमाकड़ी और नायकानशोल में तालाब निर्माण की जांच की. इसमें भारी गड़बड़ी पायी गयी. जिप सदस्य ने शिकायत की थी कि इन दोनों जगहों पर सरकारी तालाब का निर्माण अधूरा है. संवेदक ने भारी गड़बड़ी की है. जांच में गड़बड़ी पायी गयी. बनमाकड़ी में तालाब की खुदाई सात फीट करनी थी. मापी में पाया गया कि सिर्फ तीन फीट खुदाई की गयी है. नायकनशोल में पाया गया कि पूर्व में बने एक गड्ढे में संवेदक ने तालाब की खुदाई की है. गड्ढे के चारों ओर सिर्फ मेड़ बना दी गयी है. श्री महतो ने जिप सदस्य को कहा कि संवेदक को भुगतान नहीं किया जायेगा. काम पूरा करने के बाद भी भुगतान होगा.