श्रीराम इपीसी को आइआरएल की शर्तों पर मिला कार्यादेश
श्रीराम इपीसी के अधिकारियों से सप्लायरों ने किया दुर्व्यवहारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
श्रीराम इपीसी के अधिकारियों से सप्लायरों ने किया दुर्व्यवहार
मुसाबनी : सुरदा माइंस कोर कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल धनंजय मार्डी के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संतोष गुप्ता से मिला. यहां सोमवार को श्रीराम इपीसी के जीएम, डीजीएम के साथ सप्लायर एकता मंच की ओर से किए गये दुर्व्यवहार पर रोष जताया. घटना की कोर कमेटी निंदा करती है. बीडीओ संतोष गुप्ता ने कहा श्रीराम इपीसी के जीएम रोबिन दे, डीजीएम डीएस घोष ने घटना की जानकारी दी है. सप्लायर मंच की हरकत गलत है.
प्रबंधन को लिखित शिकायत डीएसपी व सीओ से करने को कहा गया है. लिखित मिलने पर कार्रवाई होगी. मौके पर सोबरा हेंब्रम, सोमाय हांसदा, सुभाष मुर्मू, किसुन सोरेन, सुनील हेंब्रम, सूरज सिंह, पोरमा बानरा, पिथो मुर्मू, दुलाल टुडू, सुनाराम सोरेन आदि उपस्थित थे. कमेटी के धनंजय मार्डी ने कहा कि कुछ स्वार्थी तत्व मजदूरों को दिग्भ्रमित करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं. मजदूर धैर्य बनाये रखे. कमेटी मजदूरों की बहाली में जुटी है.