विधायक से लोक कला केंद्र खुलवाने की मांग
कलाकारों को सुविधाएं दिलाने हेतु विधायक को ज्ञापन गालूडीह : गराम-धराम झुमुर अखड़ा मतलूडीह कमारीगोड़ा के परिचालक मनोरंजन महतो, उस्ताद रूपचंद और इंद्रजीत एवं कलाकार सविता, जवंती, अलका, लखीचरण आदि ने मंगलवार को गालूडीह में विधायक लक्ष्मण टुडू को एक मांग पत्र सौंप कर इस विस क्षेत्र में लोक कला केंद्र खोलने और लोक संस्कृति […]
कलाकारों को सुविधाएं दिलाने हेतु विधायक को ज्ञापन
गालूडीह : गराम-धराम झुमुर अखड़ा मतलूडीह कमारीगोड़ा के परिचालक मनोरंजन महतो, उस्ताद रूपचंद और इंद्रजीत एवं कलाकार सविता, जवंती, अलका, लखीचरण आदि ने मंगलवार को गालूडीह में विधायक लक्ष्मण टुडू को एक मांग पत्र सौंप कर इस विस क्षेत्र में लोक कला केंद्र खोलने और लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान करने की मांग की. मांग पत्र में कहा गया कि बंगाल और ओडि़शा के स्कूलों में एक घंटे कला-संस्कृति की पढ़ाई होती है.
उस्तादों और कलाकारों को मासिक पेंशन मिलती है, परंतु झारखंड में ऐसा नहीं है. जबकि कोलकाता से सात राज्यों का ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर है. यहां झारखंड को छोड़कर अन्य राज्यों के विद्यार्थियों, कलाकारों और उस्तादों को सुविधा मिल रही है. विधायक से झारखंड के छात्र-छात्राओं, कलाकारों और उस्तादों को भी सुविधाएं देने की मांग की गयी. विधायक ने इस संबंध में विचार करने का आश्वासन दिया.