चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित पिताजुड़ी के पास एनएच 33 पर मंगलवार की रात करीब दस बजे विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात ट्रक ने बारातियों से भरे एक बोलेरो को टक्कर मार दिया. इससे बोलेरो पर सवार बहरागोड़ा प्रखंड की छोटा सिरिसी (सालबनी) निवासी दुल्हे के चाचा निरंजन पैड़ा (73) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
बोलेरो पर 10-12 लोग सवार थे. अन्य किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. घटना के बाद निरंजन पैड़ा को बहरागोड़ा सीएचसी लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. चालक ट्रक लेकर भाग निकला. बोलेरो का चालक भी भाग निकला.