वीसी से पार्ट वन में ऑफलाइन नामांकन की मांग
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दाशमात मुर्मू और छात्र नेता शंकर बेहरा ने बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम प्राचार्य को आवेदन सौंपा. इसमें यूजी पार्ट वन में ऑफलाइन नामांकन लेने की मांग की. आवेदन में कहा गया कि केयू ने स्नातक पार्ट वन में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दाशमात मुर्मू और छात्र नेता शंकर बेहरा ने बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम प्राचार्य को आवेदन सौंपा. इसमें यूजी पार्ट वन में ऑफलाइन नामांकन लेने की मांग की. आवेदन में कहा गया कि केयू ने स्नातक पार्ट वन में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू की.
लेकिन ऑनलाइन माध्यम से नामांकन में कई बार सर्वर डाउन होने से कई विद्यार्थियों का ऑनलाइन नामांकन नहीं हो पाया. ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित रह गये. उनके समक्ष विद्युत की समस्या भी है. छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए छात्र संघ ने वीसी से ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की. मौके पर रश्मि सोय, पियूष साव, साधु गोप, राज किरण सोरेन, कदमा सोय, सिमल हेंब्रम, आदित्य कुमार टुडू, रघुनाथ टुडू, ठाकुर दास मुर्मू समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे.