नाली को लेकर मारपीट महिला समेत तीन जख्मी
नाली विवाद में बड़े भाई, उसकी पत्नी और बेटी ने किया गैंती से हमला छोटा भाई, उसकी पत्नी और चाचा जख्मी, एमजीएम रेफर बहरागोड़ा : बड़शोल थानांतर्गत खंडामौदा गांव में बुधवार को नाली को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक पक्ष ने महिला समेत तीन को लोहे ही गैंती से जख्मी कर दिया. सूचना पाकर […]
नाली विवाद में बड़े भाई, उसकी पत्नी और बेटी ने किया गैंती से हमला
छोटा भाई, उसकी पत्नी और चाचा जख्मी, एमजीएम रेफर
बहरागोड़ा : बड़शोल थानांतर्गत खंडामौदा गांव में बुधवार को नाली को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक पक्ष ने महिला समेत तीन को लोहे ही गैंती से जख्मी कर दिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान पहुंचे. तीनों घायलों को बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया. यहां से तीनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया.
जख्मी गौरी शंकर मंडल ने बताया कि उसकी जमीन पर बनी नाली जाम थी. वह अपनी पत्नी इंद्राणी मंडल के साथ नाली की सफाई कर रहा था. उसका भाई अशोक मंडल, उसकी पत्नी लक्ष्मी प्रिया मंडल, बेटी पूजा मंडल व पुत्र बुद्धदेव मंडल ने गैंती से हमला कर दिया. गौरी शंकर मंडल व उसकी पत्नी के सिर में गंभीर चोट लगी है. उसने बताया कि बीच-बचाव करने आये उसके चाचा निर्मल मंडल को चोट लगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.