ईश्वर से अनुमति मांग ग्रामीणों ने कोपाट पहाड़ की पूजा की

अच्छी बारिश और सुख-शांति की हुई कामना पहाड़ पर सात मौजा के ग्रामीण जुटे थे मुसाबनी : काकदोहा के पास कोपाट पहाड़ पर गुरुवार को सात मौजा के ग्रामीणों ने पहाड़ पूजा की. ग्रामीणों ने अच्छी बारिश, बेहतर फसल व क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की. नायके पिथो मांझी व देहुरी बेंदो सबर ने पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 4:55 AM

अच्छी बारिश और सुख-शांति की हुई कामना

पहाड़ पर सात मौजा के ग्रामीण जुटे थे
मुसाबनी : काकदोहा के पास कोपाट पहाड़ पर गुरुवार को सात मौजा के ग्रामीणों ने पहाड़ पूजा की. ग्रामीणों ने अच्छी बारिश, बेहतर फसल व क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की. नायके पिथो मांझी व देहुरी बेंदो सबर ने पूजा की. हिंसक जंगली जानवरों से सुरक्षा की कामना की. पहाड़ पूजा में लेंजोबेड़ा, रतनुकोचा, कुदगड़िया, खेलाडीह आदि गांवों के ग्रामीण जुटे थे.
ग्रामीणों ने उपवास में रहकर पूजा की. पहाड़ पूजा करने पहुंचे नायके, देहुरी व ग्रामीणों ने कोपाट पहाड़ पूजा के नीचे पहुंच कर भगवान से पहाड़ में जाने के लिए अनुमति मांगी. इसके बाद गुफा होते हुए पहाड़ में पूजा स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की आस्था है कि पहाड़ पूजा से क्षेत्र में खेती के लिए अच्छी बारिश होती है. क्षेत्र में शांति रहती है. जीवन मुर्मू, मागत मुर्मू, बजा कर पूजा स्थल तक पहुंचे. पूजा में राधे सोरेन, बहादुर बेसरा, सादे हेंब्रम आदि ने सक्रिय योगदान दिया. मौके पर अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version