‘कृष’ की नकल कर रहा बालक नहर में डूबा
मुसाबनी : सुवर्णरेखा परियोजना के दायीं नहर में शनिवार को नहाने के क्रम में एक नौ वर्षीय बालक डूब गया. बताया जा रहा है कि वह ‘कृष’ फिल्म के नायक की तरह मुंह में गमछा बांधकर बार-बार नहर में कूद रहा था, इसी क्रम में तेज बहाव में बह गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता […]
मुसाबनी : सुवर्णरेखा परियोजना के दायीं नहर में शनिवार को नहाने के क्रम में एक नौ वर्षीय बालक डूब गया. बताया जा रहा है कि वह ‘कृष’ फिल्म के नायक की तरह मुंह में गमछा बांधकर बार-बार नहर में कूद रहा था, इसी क्रम में तेज बहाव में बह गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता बालक मुसाबनी के बाड़ाघाट निवासी दुर्गा प्रसाद टुडू का पुत्र सोवम टुडू है. वह बाड़ाघाट मध्यविद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र है. नहर में पिछले कई दिनों से पानी छोड़ा जा रहा है. तेज बहाव है के कारण बालक खुद को संभाल नहीं पाया. उसकी खोज जारी है. समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया था.
दिनभर खोजते रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने दिन भर बालक की नहर में खोज की. परंतु पता नहीं चला. उसकी मां तथा परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों ने बताया कि दोपहर करीब 11 बजे वह नहाने के लिए नहर में गया था. ग्रामीणों ने बताया कि बालक अपने मुंह में गमछा बांधकर नहर में बने पुल से पानी में कूद रहा था. इसी क्रम में वह डूब गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण नहर के करीब पांच किमी तक तलाश की परंतु उसका पता नहीं चला.