बौखला गये हैं जेसीएम के छात्र नेता : यादव पात्र
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के समीप शनिवार को कॉलेज के सचिव यादव पात्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभाविप सदस्य छात्र हित को ध्यान में रख कर कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग पर अनशन पर पर बैठे हैं. इसे जेसीएम महज एक नाटक करार देकर ओछी मानसिकता का परिचय दे […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के समीप शनिवार को कॉलेज के सचिव यादव पात्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभाविप सदस्य छात्र हित को ध्यान में रख कर कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग पर अनशन पर पर बैठे हैं. इसे जेसीएम महज एक नाटक करार देकर ओछी मानसिकता का परिचय दे रहा है.
इस तरह का बयान देकर जेसीएम नेताओं ने कॉलेज के विद्यार्थियों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है. इससे साबित होता है कि अभाविप द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से जेसीएम नेता बौखला गये हैं. अभाविप इस प्रकार के बयान की कड़ी निंदा करता है. अभाविप कॉलेज के समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है. पिछले साल छात्र संघ चुनाव में जेसीएम का छह सीटों पर कब्जा था. बावजूद इसके जेसीएम कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने में नाकाम रहा. इस अवसर पर उप सचिव बाबूलाल मुंडा, ज्योर्तिमय राउत, विद्युत घोष, बापी दास, मयंक माइती आदि उपस्थित थे.