अभाविप के अनशन के सामने जेसीएम का महाधराना आज, टकराव की आशंका

बहरागोड़ा कॉलेज. एक स्थान व एक ही मांग पर दो छात्र संगठन करेंगे आंदोलन 17 जुलाई को जेसीएम छात्र नेता भी देंगे महाधरना एक ही जगह पर आंदोलन करने से दोनों संगठनों के बीच बन सकती है तनाव की स्थिति बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 2:18 AM

बहरागोड़ा कॉलेज. एक स्थान व एक ही मांग पर दो छात्र संगठन करेंगे आंदोलन

17 जुलाई को जेसीएम छात्र नेता भी देंगे महाधरना
एक ही जगह पर आंदोलन करने से दोनों संगठनों के बीच बन सकती है तनाव की स्थिति
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर तीन दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य कॉलेज के बाहर आमरण अनशन पर बैठे हैं. इसी मांग को लेकर 17 जुलाई को झारखंड छात्र मोरचा के सदस्य भी कॉलेज के बाहर महाधरना-प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए जेसीएम द्वारा पंडाल का निर्माण कराया गया है. ऐसे में एक ही जगह पर दोनों छात्र संगठन के एक ही मांग पर आंदोलन करने से टकराव की स्थिति बन सकती है. दोनों छात्र संगठनों के बीच बयानबाजी भी जारी है.
दोनों छात्र संगठनों की गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर है. रविवार को एसडीपीओ आरके दूबे ने अनशन स्थल का जायजा लिया. श्री दूबे ने कहा कि यह छात्रों का आंदोलन है. किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं होगा. शांतिपूर्ण तरीके से छात्र नेता आंदोलन करेंगे. किसी प्रकार की तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो इसके लिए थाना है. उन्होंने अनशन पर बैठे अभाविप के छात्र नेताओं से भी मुलाकात की.
जेसीएम ने सौंपा था ज्ञापन
एक सप्ताह पूर्व बहरागोड़ा कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग को लेकर जेसीएम के सदस्यों ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी महालीक को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में कहा गया था कि बहरागोड़ा कॉलेज में 16 जुलाई तक पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं की गयी, तो 17 जुलाई को जेसीएम के सदस्य कॉलेज के बाहर महाधरना करेंगे.
अभाविप ने थाना को सौंपा ज्ञापन
आमरण अनशन पर बैठे अभाविप छात्र नेताओं ने उनके आमरण अनशन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version