9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंपनी पर सप्लायरों का 1.56 करोड़ बकाया

आइआरएल के एमडी समेत छह पर धोखाधड़ी का आरोप, थाने में शिकायत लोकल सप्लायर एकता मंच ने थाना को आवेदन सौंप की कार्रवाई करने की मांग मुसाबनी : लोकल सप्लायर्स एकता मंच मुसाबनी के आपूर्तिकर्ताओं ने आइआरएल के एमडी अरविंद मिश्रा समेत छह पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं विश्वासघात करने की लिखित शिकायत मुसाबनी थाना […]

आइआरएल के एमडी समेत छह पर धोखाधड़ी का आरोप, थाने में शिकायत

लोकल सप्लायर एकता मंच ने थाना को आवेदन सौंप की कार्रवाई करने की मांग
मुसाबनी : लोकल सप्लायर्स एकता मंच मुसाबनी के आपूर्तिकर्ताओं ने आइआरएल के एमडी अरविंद मिश्रा समेत छह पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं विश्वासघात करने की लिखित शिकायत मुसाबनी थाना प्रभारी से कर कार्रवाई की मांग की है. संघ के सचिव सुरेश कुमार चौधरी समेत 13 सप्लायर ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन थाना प्रभारी को सौंप कर आइआरएल के कंपनी के एमडी अरविंद मिश्रा, क्रेता प्रबंधक अनूप मिश्रा, सहायक प्रबंधक विकास कुमार अग्रवाल, वित्त प्रबंधक राजेश चौधरी, एचआर हेड प्रभात दूबे, महाप्रबंधक बीएन शुक्ला, लीगल हेड अरविंद त्रिपाठी, प्रदीप त्रिपाठी पर सप्लायरों के साथ धोखाधड़ी करते हुए सप्लायरों एवं ट्रांसपोर्टरों का बकाया रुपया लेकर फरार हो गये हैं, जिससे सप्लायरों को काफी आर्थिक क्षति हुई है.
थाना प्रभारी को लिखित रूप से सप्लायरों के नाम तथा आइआरएल कंपनी द्वारा हड़पी गयी राशि का विवरण दिया गया है. थाना प्रभारी ने कार्रवाई की बात कही है. मौके पर मंच के अध्यक्ष के साहुल हमीद, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव सुरेश चौधरी, संयुक्त सचिव ऋषिदेव प्रसाद, विष्णु गोयल, श्रवण अग्रवाल, गोरांग माहली, सोमाय सोरेन, शिबू भकत, सुबीर भद्रो, प्रकाश हेंब्रम थाना पहुंचे थे.
किसका कितना बकाया
आरती फ्यूलन 23,50,000 रुपये, के साहुल हमीद 18 लाख, देशवाली इंटरप्राइजेज 4.31 लाख, मारांगबुरू कंसलटेंसी 14,84,743 रुपये, सुरेश चौधरी 2,53,110, अशोक इंटरप्राइजेज 2,21,740, दीपक इंजीनियरिंग कंपनी 2,66,413, मां रंकिनी ट्रेडर्स 3.81 लाख, माइन बेरिंग एजेंसी 43 लाख, मां रंकिनी इंटरप्राइजेज 5.20 लाख, गणेश साउंड एंड लाइट 63,750 तथा क्रीसेंट कास्टिंग 9,17,852 रुपये. कुल 1 करोड़ 56 लाख 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel