गालूडीह : लगातार बारिश से रविवार की सुबह 10.30 बजे हाइवे का डायवर्सन पुलिया और सड़क बहने के बाद हाइवे पर जाम लगा है. लंबी दूरी के सैकड़ों ट्रक समेत अन्य बड़े वाहन फंसे हैं. भूख-प्यास से चालकों का बुरा हाल है. घटना स्थल से पांच किमी दूर गालूडीह और पांच किमी दूर घाटशिला है. जहां होटलों तक पहुंचने पर चालकों को भोजन नसीब हो रहा है. पैदल चल कर इतनी दूरी तय करना चालकों के लिए मुश्किल है. ऊपर से लगातार बारिश से सभी परेशान हैं. जल्द राहत नहीं मिली तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जाम में फंसे वाहनों के चालक भूख-प्यास से हो रहे परेशान
गालूडीह : लगातार बारिश से रविवार की सुबह 10.30 बजे हाइवे का डायवर्सन पुलिया और सड़क बहने के बाद हाइवे पर जाम लगा है. लंबी दूरी के सैकड़ों ट्रक समेत अन्य बड़े वाहन फंसे हैं. भूख-प्यास से चालकों का बुरा हाल है. घटना स्थल से पांच किमी दूर गालूडीह और पांच किमी दूर घाटशिला है. […]
दूसरी ओर कापोगाड़ा के पास एनएच-33 पर जर्जर पुरानी पुलिया भी लगातार बारिश से धंस गयी है. पुलिया के दोनों किनारे की मिट्टी का कटाव हो गया है. पुलिया के पाये दुरुस्त हैं, लेकिन पुल के दोनों छोर में सड़क और मिट्टी पानी के तेज बहाव से कट गये हैं. हालांकि इस जर्जर पुलिया को पहले से अवरूद्ध कर इससे आवागमन बंद कर दिया है.
इसके बगल में फोर लेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन नामक ठेका कंपनी ने नयी पुलिया निर्माण के लिए ह्यूम पाइप देकर छोटी पुलिया और सड़क बनायी थी. इस डायवर्सन से होकर ही वाहनों का परिचालन हो रहा था. उक्त डायवर्सन भी लगातार वर्षा से नाले के उफनाने से बह गये. इससे हाइवे पर आवागमन ठप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement