11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह-घाटशिला के बीच डायवर्सन बहने से स्थिति भयावह हुई

गालूडीह : लगातार बारिश ने महुलिया से बहरागोड़ा तक फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी की लापरवाही की पोल खोल दी है. कापागोड़ा नाला पर हाइवे में ठेका कंपनी की ओर से बनाये गये काम चलाऊ डायवर्सन और सड़क बह गयी. ठेका कंपनी के कई कर्मी कह रहे थे हम लोगों को […]

गालूडीह : लगातार बारिश ने महुलिया से बहरागोड़ा तक फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी की लापरवाही की पोल खोल दी है. कापागोड़ा नाला पर हाइवे में ठेका कंपनी की ओर से बनाये गये काम चलाऊ डायवर्सन और सड़क बह गयी. ठेका कंपनी के कई कर्मी कह रहे थे हम लोगों को यह अनुमान नहीं था कि इस नाले में इतना पानी होता है.

हालांकि प्रति साल बरसात में यह नाला उफनाता है. डायवर्सन और बेहतर बनता, तो आज ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. डायवर्सन में ह्यूम पाइप की संख्या कम थी. पानी निकासी का रास्ता कम था. इसके कारण नाला के उफनाने से डायवर्सन पुलिया और सड़क बह गयी. विडंबना यह है कि सुबह 10.30 बजे से शाम छह बजे तक प्रशासन और ठेका कंपनी के लोग लाख प्रयास के बाद मरम्मत में नाकाम रहे. इसके कारण हाइवे में आवागमन सुचारू नहीं हो पाया. नाला में तेज बहाव है.

मरम्मत पानी के बहाव कम होने से संभव हो पायेगा. ऐसी स्थिति में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले दो दिनों तक यहां मरम्मत काम असंभव है. दो दिनों तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग जाम रहा, तो क्या स्थिति उत्पन्न होगी यह सहज अनुमान लगा सकते हैं. इसका असर सोमवार से देखने को मिलेगा.

खतरा व सावधान लिखा फीता टांगा ठेका कंपनी ने
बराज डैम होकर जा रही यात्री बसें
बहरागोड़ा और मुसाबनी के यात्री बसें घूम कर गालूडीह बराज डैम से होकर जमशेदपुर जा रही हैं. जमशेदपुर से आने वाली बसें भी बराज डैम से राखा-सुरदा होते हुए घाटशिला आ रही हैं. यात्रियों को काफी घूम कर दूरी तय करना पड़ रहा है. इससे बस चालक और यात्री दोनों परेशान हैं. यात्रियों को परेशानी के साथ समय भी अधिक लग रहा है. वहीं बारिश में लोगों को आवागमन में अचानक परेशानी बढ़ गयी है.
कोदर नदी उफनायी, ठेका कंपनी के कई सामान बहे
फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी गालूडीह कोदर नदी पर पुल निर्माण का काम कर रही है. लगातार बारिश से कोदर नदी उफनाने से ठेका कंपनी के रड समेत कई सामान तेज बहाव में बह गये. रविवार की सुबह 11 बजे तक कोदर नदी का जल स्तर बढ़ना शुरू हुआ. ठेका कंपनी के कर्मी पुल के पास से सामान हटाने जुटे. कुछ सामान हटा लिए गये थे. हालांकि कई रड और अन्य सामग्री पड़े थे. देखते ही देखते कोदर नदी का जल स्तर बढ़ गया और कई सामान तेज बहाव में बह गये. यहां ठेका कंपनी पिछले कुछ दिनों से काम में जुटा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें