21 जुलाई से खराब है जलमीनार का 30 एचपी का मोटर
25 जुलाई को 30 एचपी के मोटर को भेजा गया जमशेदपुर
घाटशिला : घाटशिला की दाहीगोड़ा जलमीनार से बीते पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. इससे 1300 उपभोक्ताओं के घरों तक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. पांच दिनों से खराब 30 एचपी के मोटर को मंगलवार को बनाने के लिए जमशेदपुर भेजा गया है. वहीं 35 एचपी के मोटर में पानी प्रवेश कर गया है. इससे दोनों मोटर काम नहीं कर रहे हैं. पावड़ा के मुखिया बैजू मुर्मू और गोपालपुर के मुखिया सिदो हांसदा प्रतिदिन जलमीनार का चक्कर लगा रहे हैं. जलमीनार की स्थिति जस की तस है. जल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र बैठा ने कहा कि इस मामले में मैकेनिकल विभाग के पदाधिकारी ही बता सकते हैं. मैकेनिकल विभाग के सहायक अभियंता एनके सिंह ने कहा कि विभाग प्रत्येक वर्ष प्राक्कलन बना कर सौंपता है,
लेकिन स्वीकृति नहीं मिलती है. 2017 में 75 एचपी के दो मोटर लगाने समेत अन्य कार्यों को करने के लिए प्राक्कलन बना कर दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही मोटर पंप लग जायेगा. जेइ ने कहा कि 26 जुलाई को अगर वर्षा नहीं होती है तो 30 एचपी के मोटर को पंप हाउस से बाहर निकाला जायेगा. मोटर से पानी सूखने के बाद क्या स्थिति होती है. देखा जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक 30 एचपी का मोटर बन कर नहीं आ जाता है. कहना मुश्किल है कि कब से पेयजल की आपूर्ति होगी. विदित हो कि 21 जुलाई को 30 एचपी का मोटर जल जाने पेयजल की आपूर्ति ठप है.
