मजदूर संकट में, नीति स्पष्ट करे श्रीराम इपीसी

झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन ने दिया धरना, कहा मुसाबनी : सुरदा खदान को जल्द चालू कर सभी मजदूरों को रोजगार देने व मई का बकाया वेतन भुगतान की मांग पर झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन ने मंगलवार को माइकल जॉन की मूर्ति के समक्ष धरना दिया. यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:31 AM

झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन ने दिया धरना, कहा

मुसाबनी : सुरदा खदान को जल्द चालू कर सभी मजदूरों को रोजगार देने व मई का बकाया वेतन भुगतान की मांग पर झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन ने मंगलवार को माइकल जॉन की मूर्ति के समक्ष धरना दिया. यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान ने कहा कि एचसीएल-आइसीसी प्रबंधन व श्रीराम इपीसी के बीच हेडओवर टेकओवर काम पूरा नहीं होने के कारण बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. मजदूर असमंजस में हैं.
कार्यादेश 31 दिसंबर 17 तक के लिए दिया गया है. अब चार महीने ही बचे हैं. ऐसे में बंद खनन एवं प्लांट को अब तक चालू नहीं होने से मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. श्री खान ने श्रीराम इपीसी से अपनी नीति स्पष्ट करने की मांग की है. आइआरएल प्रबंधन के जिन अधिकारियों पर मामला दर्ज हुआ, उनकी गिरफ्तारी की मांग की गयी. धरना के बाद यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संतोष गुप्ता को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में आइआरएल के 1301 मजदूरों को श्रीराम इपीसी में बहाल करने की मांग की गयी. बीडीओ ने कहा कि प्रशासन कंपनी प्रबंधन से बात करेगी.
यूनियन नेता इकाई प्रमुख संजय सिंह से मिलने मऊभंडार भी पहुंचे. उनके नहीं रहने पर एजीएम डीके श्रीवास्तव को मांग पत्र सौंपा. मौके पर तपन पंडा, सपन सिमली, देव कुमार, शक्ति राज, गुरूदास मुर्मू, बीजू मिश्रा, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version