भूमि विवाद के 11 मामलों का निबटारा

जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में कार्यक्रम आयोजित सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने भूमि विवाद निवारण दिवस कार्यक्रम किया. इसमें जिला के भूमि विवाद से संबंधित 11 मामले की सुनवाई करते हुए ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. मौके पर आदित्यपुर के राकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:31 AM

जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में कार्यक्रम आयोजित

सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने भूमि विवाद निवारण दिवस कार्यक्रम किया. इसमें जिला के भूमि विवाद से संबंधित 11 मामले की सुनवाई करते हुए ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. मौके पर आदित्यपुर के राकेश रमण ने अपनी ढाई डिसमिल जमीन कब्जा होने की शिकायत की. इसपर डीसी ने मामले की जांच करने का निर्देश दिया. हेंसालौंग नीमडीह की सोमवारी महतो ने शिकायत की कि न्यायालय द्वारा फैसला देने के बावजूद उनके पिता के भाई 1.91 एकड़ जमीन पर कब्जा किए हुए हैं. डीसी ने एसडीओ चांडिल को जांच कर दखल दिलाने का निर्देश दिया.
पूजा इंजीनियरिंग के मालिक सुनील कुमार ठाकुर ने शिकायत किया कि उनके फैक्टरी पर एक व्यक्ति ने जबरन कब्जा किया है. इसकी शिकायत आयडा में की लेकिन दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के लिए 5500 रुपये देने के बावजूद अब तक कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं हुई. जिस पर डीसी ने आयडा के उद्योग पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह को कब्जा दिलाने का निर्देश दिया. साथ ही एसडीओ को थाना प्रभारी संग जांच करने का भी निर्देश दिया. कामिनी दिपार्जन ने ट्रेनिंग एंड प्रोडक्शन सेंटर के लिए खरीदी गयी जमीन का एक हिस्से का म्यूटेशन होने व बाकी का म्यूटेशन नहीं होने की शिकायत की. साथ ही काम करने जाने पर असामाजिक तत्वों द्वारा काम करने नहीं देने की भी बात कही. जिस पर डीसी ने मामले पर एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को जांच करने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एडीसी केवी पांडे, एसडीओ सरायकेला संदीप दुबे, एसडीओ भागीरथी प्रसाद के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version