एनएच 33 : गालूडीह से घाटशिला के बीच चारों डायवर्सन हुआ दलदल

गालूडीह : एनएच 33 पर गालूडीह से घाटशिला के बीच चार जगह डायवर्सन बना है. एक गालूडीह में, दूसरा कोदर पुलिया में, तीसरा कापागोड़ा में और चौथा फुलपाल में डायवर्सन है. चारों डायवर्सन लगातार बारिश से दलदल में तब्दील है. कापागोड़ा का डायवर्सन रविवार सुबह में बह गया था. दो दिन बाद काम चलाऊ वनवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:09 AM

गालूडीह : एनएच 33 पर गालूडीह से घाटशिला के बीच चार जगह डायवर्सन बना है. एक गालूडीह में, दूसरा कोदर पुलिया में, तीसरा कापागोड़ा में और चौथा फुलपाल में डायवर्सन है. चारों डायवर्सन लगातार बारिश से दलदल में तब्दील है. कापागोड़ा का डायवर्सन रविवार सुबह में बह गया था. दो दिन बाद काम चलाऊ वनवे डायवर्सन बनाया गया है. जिससे किसी तरह वाहन गुजर रहे हैं. उक्त डायवर्सन भी अब दलदल बन गया है. बुधवार को गालूडीह के पास दलदल बने डायवर्सन में एक ट्रक (डब्ल्यूबी 23सी/ 0661) फंस गया. इसके कारण दोपहर में करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से हाइवे पूरी तरह से जाम हो गया.

यह देख चार दिनों से फंसे चालक हताश हो गये. सभी वाहन से नीचे उतर गये और जाम कैसे खुलेगा यह सोचने लगे. दलदल में फंसे ट्रक चालक पंकज साहनी ने बताया कि कोलकाता से फ्रूटी लेकर रांची जा रहे हैं. चार दिनों से जाम में फंसे हैं. आज कापोगाड़ा से किसी तरह निकला तो गालूडीह में ट्रक फंस गया. ट्रक के फंसने से पूरी तरह जाम होने की सूचना पाकर दिलीप विल्डकॉन ने मशीन भेज कर फंसे ट्रक को बाहर निकाला तब जाकर भी जाम खुला और फिर धीरे-धीरे हाईवे में वाहन रेंगने लगे. कोदर पुलिया के पास दलदल बनी सड़क में वाहन फंसने से गिट्टी-पत्थर डाल कर मरम्मत किया गया.

Next Article

Exit mobile version