profilePicture

चौथे दिन भी नहीं सुधरा डायवर्सन, 15 किमी जाम

गालूडीह. एनएच-33 पर कापागोड़ा के पास डायवर्सन बहने से उत्पन्न समस्या अब तक बरकरारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:09 AM

गालूडीह. एनएच-33 पर कापागोड़ा के पास डायवर्सन बहने से उत्पन्न समस्या अब तक बरकरार

डायवर्सन पुलिया और सड़क की हुई कामचलाऊ मरम्मत
भारी वाहनों के गुजरने से सड़क पर हो जा रही दलदल
वनवे डायवर्सन बनने के कारण नहीं मिल पा रही जाम से मुक्ति
दोनों छोर में 15-15 किलोमीटर जाम, स्टाफ भूख-प्यास से परेशान
गालूडीह : बारिश के कारण एनएच-33 पर घाटशिला और गालूडीह के बीच कापागोड़ा के पास डायवर्सन बहने से उत्पन्न समस्या चार दिनों बाद भी बनी रही. बुधवार को बारिश में कमी आने के बाद भी स्थिति जस की तस रही. चार दिनों से जाम होने के कारण हाइवे के दोनों छोरों पर करीब 15-15 किलोमीटर तक वाहनों की कतार है. झारखंड का बंगाल और ओड़िशा से संपर्क कटा हुआ है.
ज्ञात हो कि फोरलेन निर्माण में लगी ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा पुल निर्माण के लिए बनाया गया डायवर्सन रविवार सुबह करीब 10 बजे बह गया था. कंपनी ने दो दिन बाद मंगलवार सुबह 11 बजे किसी तरह कामचलाऊ वनवे डायवर्सन बनाया. इसके बाद से एक बार में वनवे डायवर्सन से 20-25 वाहन एक तरफ से पार कराया जा रहा है. इसके बाद फिर दलदल बन चुके डायवर्सन की मरम्मत की जाती है. फिर दूसरे तरफ से एक बार में 20-25 वाहन पार कराया जाता है. यह सिलसिला मंगलवार से चल रहा है. हालत यह है कि दोनों छोर में 15-15 किमी जाम है. वाहन निकले से चार दिनों बाद भी जाम नहीं हटा है. जितने वाहन निकल रहे हैं उससे कहीं ज्यादा वाहन जाम में फंसते जा रहे हैं.
आश्वासन पर आश्वासन
ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन परिचालन सुचारू होने की तिथियां खिसकाती जा रही है. मंगलवार को एनएचएआइ की रांची और जमशेदपुर से आयी थी. सभी निरीक्षण के बाद दिलीप बिल्डकॉन को आदेश-निर्देश देकर चले गये. स्थानीय प्रशासन भी चार दिनों से ठेका कंपनी को सिर्फ आदेश और निर्देश ही दे रहा है. प्रशासनिक स्तर पर विशेष कुछ नहीं किया जा रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मामले से कन्नी काट ली है.
भूख-प्यास से चालक परेशान
कोलकाता और मुंबई मार्ग पर चलने वाले विभिन्न प्रदेशों के हजारों वाहन फंसे हुए हैं. रविवार से जाम में फंसे चालकों की बिना नहाये-खाये स्थिति खराब है. इस बात को लेकर सरकारी स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी है. स्थानीय यात्रियों को एनएच जाम से परेशानी उठानी पड़ रही है.
एनएच जाम से वाहनों की लंबी कतार
घाटशिला थाना क्षेत्र के पावड़ा पेट्रोल पंप तथा काशिदा के बीच एनएच 33 जाम होने से दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. कापागोड़ा से वाहन तो ठीक कतार बद्ध होकर आ रहे हैं. काशिदा में भी चालक वाहन को रोकना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.
कुछ युवक कुछ ले देकर वाहन को काशिदा से धालभूमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को पहले पास कराने के चक्कर में लग जाते हैं. इसके कारण फुलडुंगरी पेट्रोल पंप तक वाहनों का कतार लग जाता है. पावड़ा पेट्रोल पंप तथा काशिदा
मापतौल विभाग के पास एनएच 33 का कार्य होने कारण कई जगहों में सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इसके कारण वाहन को एक तरफ से पार कराना मजबूरी है. पुलिस ने बताया कि काशिदा में हो रहे कार्यों को देखते हैं. ताकि वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके.

Next Article

Exit mobile version