घाटशिला : घाटशिला कॉलेज की स्थापना 12 अगस्त 1961 को हुई. कॉलेज में लगभग 8 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं. करीब 50 साल पूर्व बने भवन जर्जर हो रहे हैं. पूर्व कुलपति के कार्यकाल में आठ कमरों का पीजी भवन तैयार है. वहीं झारखंड अधविद्य परिषद से चार कमरों का भवन तैयार हो रहा है. इस कॉलेज में कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ आरपीपी सिंह के कार्यकाल में एचडीएफसी बैंक की शाखा खोली गयी. यह शाखा पहले पीजी काउंटर में संचालित थी.
चार दिनों की लगातार वर्षा के बाद बैंक की शाखा बिना आदेश के स्टॉफ रूम में स्थानांतरित कर दी गयी. बैंक कर्मियों का कहना है कि पीजी काउंटर में जहां बैंक की शाखा संचालित होती थी. वहां पानी टपकने लगा. भवन पुराना है. इससे गिरने का भय है. भवन की कमी का दंश कॉलेज झेल रहा है. कॉलेज के स्टॉफ रूम में ताला लटक रहा है. वहीं प्राचार्य कक्ष के पास ही बनाये गये दूसरे स्टॉफ रूम में एचडीएफसी बैंक की शाखा संचालित हो रही है. ऐसे में शिक्षकों को बैठने की कोई जगह नहीं रह गयी है. फिलहाल यूजी पार्ट टू की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षक व्यस्त हैं. इसके कारण कॉलेज में कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं. कॉलेज में यूजी पार्ट वन, इंटरमीडिएट और पीजी में नामांकन का दौर जारी है.