अवैध शराब के खिलाफ चला छापामारी अभियान
पटमदा : गुरुवार को बोड़ाम के रूपसान, कोयरा व सासांगडीह गांव में बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया.
इस दौरान कुल छह भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए करीब सौ लीटर शराब जब्त किया गया. साथ ही मौके से बरामद शराब बनाने के सामग्रियों व उपकरणों को नष्ट कर दिया गया. इस दौरान भट्ठी संचालक पुलिस को देखते ही भाग निकले. बीडीअो श्री प्रजापति ने बताया कि इस अभियान के तहत रुपसान गांव के जयराम टुडू, खांदु कुंभकार, बेनी प्रसाद जेन व एक अन्य के अलावा कोयरा व सासांगडीह गांव के शराब माफिया के यहां लोगों की शिकायत पर छापामारी की गयी.
उन्होंने कहा कि रुपसान के बेनी प्रसाद जेन के घर से भारी मात्रा में महुआ, शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला जहरीला फाइल व गुड़ भी बरामद किया गया. अभियान में बोड़ाम सीअो ज्योति वंदना कुजूर, थाना प्रभारी विक्रांत कुमार समेत पुलिस जवान थे.