किसी भी हाल में मवेशी हाट को नहीं होने देंगे बंद
पोटका. झामुमो ने मवेशी हाट बंद करने का किया विरोध, कहा पोटका : सिंहभूम के प्रसिद्ध हल्दीपोखर साप्ताहिक हाट से जिला प्रशासन द्वारा गाय बैल की खरीद बिक्री को बंद किये जाने का झामुमो ने विरोध किया. झामुमो ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मामले में जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए शनिवार को झामुमो […]
पोटका. झामुमो ने मवेशी हाट बंद करने का किया विरोध, कहा
पोटका : सिंहभूम के प्रसिद्ध हल्दीपोखर साप्ताहिक हाट से जिला प्रशासन द्वारा गाय बैल की खरीद बिक्री को बंद किये जाने का झामुमो ने विरोध किया. झामुमो ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मामले में जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए शनिवार को झामुमो की उपस्थिति में मवेशी हाट लगवाने की घोषणा की एवं किसानों से कृषि कार्य के लिए गाय-बैल की खरीद बिक्री करने की अपील की.
झामुमो जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रामदास सोरेन, झायुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष संजीव सरदार, झायुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू एवं जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो ने कहा कि हल्दीपोखर हाट सिंहभूम का प्राचीनतम हाट है. इस हाट पर पूरे सिंहभूम के अलावा ओड़िशा के मयूरभंज एवं पश्चिमी बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र के किसान निर्भर है. यह हाट ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ जुड़ा है. यहां किसान विपत्ति का समय पर अपनी गाय-बैल की बिक्री करते हुए अपनी आवश्यकताओं को पूरा करते है.
लेकिन प्रशासन ने एकाएक मवेशी हाट को बंद कराकर किसानों के समक्ष मुसीबत खड़ी कर दी है. पशु तस्करी का मामला जिला प्रशासन का है. इस पर प्रशासन कार्रवाई करें, लेकिन हल्दीपोखर मवेशी हाट को बंद किया जाना न्यायोचित नहीं हैं. यह सरकार की किसान विरोधी नीति को दर्शाती है. झामुमो इस हाट को किसी भी हाल में बंद होने नहीं देगी और शनिवार को झामुमो मवेशी हाट में तीर-घनुष के साथ कैंप लगाकर कृषि कार्य के लिए किसानों के गाय-बैल की खरीद बिक्री करायेगी. इस दौरान प्रशासन यदि किसी तरह का कार्रवाई करता है, तो उसका मुंहतोड़ जबाव दिया जायेगा. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुनील महतो, जिला सचिव लाल्टू महतो, जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, झायुमो के जिला उपाध्यक्ष गणेश कुमार सरदार, किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष लव सरदार, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव अवत्रि सरदार, बबलू चौधरी, खैरा मुंडा, जिकरूल होंदा, अब्दुल रहमान, शंकर मुंडा आदि उपस्थित थे.
खरीद बिक्री के लिए झामुमो कैंप लगायेगा:
शनिवार को हल्दीपोखर के साप्ताहिक हाट में गाय-बैल की खरीद- बिक्री कराने के लिए झामुमो कैंप लगायेगी. झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहकर खरीद बिक्री सुचारू रूप से करायेंगे. इसके लिए झामुमो के वरीय नेताओं ने गुरुवार को स्थल का निरीक्षण कर प्रखंड कमेटी को कैंप बनाने का निर्देश दिया.