बिजली तार पर कपड़ा सुखाती हैं महिलाएं एक साल से अंधेरे में सबरों के 100 परिवार
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कापापाथर पंचायत स्थित बनकांटी गांव के गोहालडीह टोला के 100 सबर परिवार एक साल से अंधेरे में हैं. ट्रांसफॉर्मर खराब होने से टोला में एक साल से बिजली नहीं है. सबर महिलाएं बिजली के तार पर कपड़ा सुखाती हैं. बुनियादी सुविधाओं से वंचित जंगल के सहारे जिंदगी जीने वाले 100 […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कापापाथर पंचायत स्थित बनकांटी गांव के गोहालडीह टोला के 100 सबर परिवार एक साल से अंधेरे में हैं. ट्रांसफॉर्मर खराब होने से टोला में एक साल से बिजली नहीं है. सबर महिलाएं बिजली के तार पर कपड़ा सुखाती हैं.
बुनियादी सुविधाओं से वंचित जंगल के सहारे जिंदगी जीने वाले 100 सबर परिवार उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं. हर गांव और टोला में बिजली देने की कोशिश जारी है. मगर यहां के सबर एक साल से बिजली से वंचित हैं. इसके दोनों ओर के टोलों में बिजली है. सबरों ने बताया कि विद्युतीकरण के बाद सिर्फ दो माह तक बिजली थी. इसके बाद ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. बिजली नदारद हो गयी.