गालूडीह : गालूडीह बायीं नहर में पानी छोड़ते ही नहर के टूटने से कई जगह खेतों में मिट्टी भर गयी है. धान के खेतों में मिट्टी की परत जम जाने से किसान को नुकसान हुआ है. इससे किसान हताश है. जगन्नाथपुर, धोरासाई के आस पास अधिक नुकसान हुआ है. किसानों ने कहा नहर के पानी से फायदा के बजाय नुकसान उठाना पड़ा.
इस नहर का पानी किसानों को तभी मिलेगा जब लिफ्ट इरिगेशन चलेगा. अन्यथा पानी नहीं मिल सकता है. इस नहर से कोई शाखा नहर नहीं निकली है. ठेका कंपनी काम कर चलता बना. अब पानी छोड़ने के बाद नहर की गुणवत्ता की पोल खुल रही है. नहर किनारे कई जगह मिट्टी का कटाव भी हुआ है. इससे लिफ्ट इरिगेशन के बनाये के हाउस भी ध्वस्त हो सकता है.