12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाहीगोड़ा जलमीनार 8 दिनों से ठप, 1300 उपभोक्ता परेशान

कांग्रेस ने पेयजल आपूर्ति ठप होने की एसडीओ की शिकायत घाटशिला : घाटशिला में आठ दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. इससे नाराज कांग्रेसियों ने शनिवार को एसडीओ अरविंद कुमार लाल से शिकायत की और उनसे जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग की. कांग्रेसियों ने कहा कि आठ दिनों से पेयजल आपूर्ति […]

कांग्रेस ने पेयजल आपूर्ति ठप होने की एसडीओ की शिकायत

घाटशिला : घाटशिला में आठ दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. इससे नाराज कांग्रेसियों ने शनिवार को एसडीओ अरविंद कुमार लाल से शिकायत की और उनसे जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग की. कांग्रेसियों ने कहा कि आठ दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. इस मामले में सरकार और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. दाहीगोड़ा जलमीनार से लगभग 1300 उपभोक्ताओं के घरों में पेयजल की आपूर्ति होती है. कांग्रेसियों ने कहा कि राज्यसभा सांसद निधि से 32 लाख रुपये देने की तैयारी चल रही है, ताकि पेयजल व्यवस्था सुधर सके और घाटशिला की जनता को पानी मिल सके.
कांग्रेसी नेता तापस चटर्जी ने कहा कि वर्ष 2008-09 में सांसद अर्जुन मुंडा और विधायक प्रदीप कुमार बलमुचु के कार्यकाल में जलापूर्ति योजना का शुभारंभ हुआ था. लेकिन इसके बाद से सरकार और विभाग ने इस योजना पर ध्यान देना बंद कर दिया है. इसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सबसे पहले जलापूर्ति शुरू करायी जाय. एसडीओ ने कहा कि तीन दिन के अंदर जलापूर्ति शुरू कराने का प्रयास करते हैं. मामले में विभागीय पदाधिकारी से बात करेंगे. मौके पर काल्टू चक्रवर्ती, अरूप मन्ना, सत्यजीत सीट, जग मोहन शर्मा, तपन बेरा, करुणा कर महतो समेत कांग्रेसी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel