काशिदा: धालभूमगढ़ जाते समय घटी भीषण सड़क दुर्घटना
मानगो के शंकोसाई से मैजिक पर सवार हुए थे मजदूर
घायलों में से 15 एमडीएम रेफर
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा एनएच-33 के पास शनिवार सुबह जमशेदपुर से मजदूरों को लेकर धालभूमगढ़ जा टाटा मैजिक (जेएच 05 बीएस/2003) अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे वाहन पर सवार 15 मजदूर समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को काशिदा के ग्रामीण व पुलिस की मदद से अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल चालक और मजदूरों को एमजीएम रेफर कर दिया गया. टाटा मैजिक पर 30 पुरुष और महिला मजदूर सवार थे. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू के नेतृत्व में सभी का इलाज किया गया. अस्पताल में घायलों ने बताया कि धालभूमगढ़ में किसी व्यक्ति की निजी भवन की ढलाई के कार्य करने के लिए जा रहे थे.
ठेकेदार मनोज सिंह से मजदूरों की बात हुई थी. उन्हें ढलाई के काम में 28 जुलाई को ही जाना था, लेकिन वे नहीं जा सके. शनिवार को टाटा मैजिक पर सवार होकर धालभूमगढ़ जा रहे थे. चालक ने बताया कि शंकोसाई और मानगो से मजदूर वाहन पर चढ़े थे. चालक से मजदूरों ने कहा कि उन्हें धालभूगमढ़ छोड़ना है. 30 मजदूर वाहन पर सवार होकर जा रहे थे. काशिदा में एक हाइवा को साइड देने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर कीचड़ में फंस गया और पलट गया. इससे वाहन पर सवार मजदूर और चालक घायल हो गये.
पांच एंबुलेंस से घायलों को भेजा गया एमजीएम
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से पांच एंबुलेंस लगा कर घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया. 15 पुरुष और महिला मजदूरों को एमजीएम रेफर किया गया है. घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाने में युवा मोरचा के मंडल अध्यक्ष पोल्टू सरदार, महासचिव संजय तिवारी, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अरुप मन्ना और उनके समर्थकों ने अहम भूमिका अदा की.
