विद्युत की होगी जीत : काले

चाकुलिया : चाकुलिया पुराना बाजार में प्रभु दयाल झुनझुनवाला के निवास स्थान पर भाजपा केचुनावी कार्यालय का मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमर प्रीत सिंह काले ने पार्टी का झंडा फहरा कर और फीता काट कर उदघाटन किया. समारोह में उन्होंने कहा कि लोस चुनाव के पार्टी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 6:17 AM

चाकुलिया : चाकुलिया पुराना बाजार में प्रभु दयाल झुनझुनवाला के निवास स्थान पर भाजपा केचुनावी कार्यालय का मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमर प्रीत सिंह काले ने पार्टी का झंडा फहरा कर और फीता काट कर उदघाटन किया. समारोह में उन्होंने कहा कि लोस चुनाव के पार्टी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की भारी मतों से जीत होगी. उन्होंने कहा कि विद्युत वरण माटी के लाल हैं. वे क्षेत्र की भाषा, संस्कृति और सभ्यता से जुड़े हैं. उन्हें बाहरी कहने वाले दलों के प्रत्याशी बाहरी हैं.

श्री महतो क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हैं और निदान करेंगे. क्षेत्र की जनता इस चुनाव में उन्हें भारी मतों से विजयी बना कर लोक सभा में भेजे. श्री महतो जनता की अवाज बनेंगे. झाविमो प्रत्याशी डॉ अजय कुमार बहुरूपिया हैं, जनता उन्हें जवाब देगी. देश में भाजपा की लहर है. नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है. समारोह को सरोज महापात्र, रामजीत मांडी, चंडी चरण साव, मुनी राम मुमरू आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रतन महतो, भरत झुनझुनवाला, साधन मल्लिक, शतदल महतो, उत्तम महतो, दिनेश सिंह, जगन्नाथ महतो, हिमांशु बेरा, साधन नायक, संजय दास, विकास महतो, सत्य नायक, जमुना टुडू, उषा महतो समेत अन्य उपस्थित थे. संचालन शंभु नाथ मल्लिक ने किया.

चुनावी कार्यालय उदघाटित : बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के सेंट्रल बैंक के समीप मंगलवार की शाम भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने चुनावी कार्यालय का उदघाटन फीता काट कर और नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर विकास सिंह के नेतृत्व में 45 युवा भाजपा में शामिल हुए. इस मौके पर सरोज महापात्र, डॉ प्रतिमा पानी, चंडी चरण साव, परमेश्वर हेंब्रम, निर्मल दुबे, मृणाल कां¨त दे, सुदीप पटनायक, खितिश मुंडा, संजय प्रहराज, नारायण राणा, गौरी शंकर महतो, ज्योत्सना मयी बेरा समेत अनेक भाजपाई उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर संवाददाता सम्मेलन में अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि डॉ अजय कुमार बहुरूपिया हैं. इधर मंगलवार को मुसाबनी अस्पताल चौक में भाजपा का चुनावी कार्यालय खुला. दिनेश साव ने उदघाटन किया.

Next Article

Exit mobile version