चौथे दिन भी खदान में जाने से अधिकारियों को रोका

सुरदा कोर कमेटी का विरोध चौथे दिन भी जारी मुसाबनी : सुरदा माइंस कोर कमेटी का मंगलवार को चौथे दिन भी एचसीएल कंपनी के अधिकारियों का विरोध जारी रहा. कोर कमेटी मजदूरों का मई का बकाया वेतन जल्द भुगतान करने व बंद सुरदा खदान और मुसाबनी प्लांट जल्द चालू करने की मांग कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 9:09 AM
सुरदा कोर कमेटी का विरोध चौथे दिन भी जारी
मुसाबनी : सुरदा माइंस कोर कमेटी का मंगलवार को चौथे दिन भी एचसीएल कंपनी के अधिकारियों का विरोध जारी रहा. कोर कमेटी मजदूरों का मई का बकाया वेतन जल्द भुगतान करने व बंद सुरदा खदान और मुसाबनी प्लांट जल्द चालू करने की मांग कर रहे हैं. मजदूरों को रोजगार देने की मांग पर 28 जुलाई से सुरदा खदान व सुरदा प्रशासनिक भवन में एचसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों को घुसने नहीं दे रहे हैं.
मजदूर सुरदा प्रशासनिक भवन के समक्ष धरने पर बैठ कर एचसीएल प्रबंधन के अधिकारियों व कर्मचारियों का विरोध कर रहे हैं. इसके कारण 28 जुलाई से अधिकारी व कर्मी नहीं जा रहे हैं. मजदूर नेता सुभाष मुर्मू ने कहा एचसीएल प्रबंधन कई बार आश्वासन देने के बाद भी मई का मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया है. इससे मजदूर आर्थिक संकट में हैं. चौथे दिन भी कोई पहल नहीं हुई.