धालभूमगढ़ के युवक की तालाब में डूब कर मौत

खेत से लौटकर फार्म हाउस तालाब में गया था नहाने मृतक मदन पैड़ाशोल गांव का था धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ थानांतर्गत उपरशोली स्थित फार्म हाउस तालाब में सोमवार शाम नहाने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान पैड़ाशोल गांव निवासी मदन सिंह (22) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 9:12 AM
खेत से लौटकर फार्म हाउस तालाब में गया था नहाने
मृतक मदन पैड़ाशोल गांव का था
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ थानांतर्गत उपरशोली स्थित फार्म हाउस तालाब में सोमवार शाम नहाने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान पैड़ाशोल गांव निवासी मदन सिंह (22) के रूप में हुई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है. मदन की मां शुरूबाली सिंह और मामी रेणु सिंह ने बताया कि खेत में मजदूरी के बाद वह स्वपन सिंह के फार्महाउस के तालाब में नहाने के लिए चला गया. पैड़ाशोल के मदन महतो ने बताया कि तालाब में सिमंतो महतो और ऊपरशोली के डॉक्टर सिंह भी नहा रहे थे. मदन मेढ़ से तालाब में छलांग रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया.
काफी समय तक पानी के ऊपर नहीं आने पर उन्होंने उसे खोजने का प्रयास किया.
इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गयी. चुकरीपाड़ा के मनसा राम मुंडा, मौदाशोली के मुखिया पति मंगल सिंह ने ग्रामीणों के साथ जाल और कांटे के सहारे शव खोजना शुरू किया. करीब 13 घंटे बाद कांटे के सहारे तालाब से शव बाहर निकाला गया.
विदित हो कि ऊपरशोली के स्वपन सिंह के फार्म हाउस तालाब में वर्ष 2016 में ऊपरशोली गांव के रामो मुर्मू की डूबने से मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version