24 घंटे में शुरू हो जलापूर्ति, नहीं तो आंदोलन
घाटशिला विधायक ने ठप पड़े दाहीगोड़ा जलमीनार पर फूंका आंदोलन का बिगुलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]
घाटशिला विधायक ने ठप पड़े दाहीगोड़ा जलमीनार पर फूंका आंदोलन का बिगुल
बीते 10 दिनों से 1300 उपभोक्ता हैं परेशान
एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे अधिकारी
घाटशिला : घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीते 10 दिनों से दाहीगोड़ा जलमीनार से पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है. इससे करीब 1300 उपभोक्ता त्रस्त हैं.
अहर 24 घंटे में जलापूर्ति शुरू नहीं होती है, तो जनहित में आंदोलन
किया जायेगा.
इस मामले में मुख्यमंत्री से लेकर जल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह को सूचना दे चुके हैं. 75 एचपी का मोटर समेत कई कार्यों में विभाग का लगभग 30 लाख 50 हजार का प्राक्कलन तैयार किया गया है. उसकी प्रक्रिया पूरी होने में समय लगेगा. समिति के पास 11 लाख रुपये रहने के बावजूद यह स्थिति है. इसका मतलब साफ है कि विभागीय अधिकारी की लापरवाही है. इसके अलावा ब्लीचिंग पाउडर, एलम, चूना की खरीदारी समय पर नहीं होती है. बार बार विभाग कहता है कि सांसद, विधायक प्राक्कलन की राशि का ब्यौरा दिये हैं. लेकिन जो फॉल्ट है. उस पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. बार-बार मोटर क्यों जल रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि से भी अपील की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें. मौके पर कृष्णा शर्मा, विजय पांडेय, देश बंधु गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.