मनोहरपुर में शिक्षकों की गुरु गोष्ठी आयोजित
मनोहरपुर : मनोहरपुर के विभिन्न कोटि के विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुधेश्वर पासवान की उपस्थिति में बीइइअो मो कैसर आलम की अध्यक्षता में हुई. आदर्श मवि परिसर में आयोजित इस गोष्ठी में पदाधिकारियों ने बताया कि सभी वैसे विद्यालय जहां ग्राशिस का कार्यकाल तीन वर्ष हो गया […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर के विभिन्न कोटि के विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुधेश्वर पासवान की उपस्थिति में बीइइअो मो कैसर आलम की अध्यक्षता में हुई. आदर्श मवि परिसर में आयोजित इस गोष्ठी में पदाधिकारियों ने बताया कि सभी वैसे विद्यालय जहां ग्राशिस का कार्यकाल तीन वर्ष हो गया है, वहां नयी कमेटी का गठन बीआरपी-सीआरपी की मौजूदगी में करना है.
बीइइओ ने सभी बच्चों का आधार बनवाने व खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि नेतरहाट की तर्ज पर प्रखंड में विद्यालय खुल रहा है. इस विद्यालय के वर्ग 6 में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है.
बैठक में चंद्रशेखर चौधरी, सुभाष मंडल, उमेश मोहंती, निरंजन गोप, अंजू देवी, आनंद गुप्ता, रासबिहारी महतो, रामप्रसाद यादव, मुरलीधर महतो, शशिभूषण महतो, नंदकिशोर महतो आदि उपस्थित थे.