profilePicture

अभाविप ने चलाया सदस्यता अभियान, जेसीएम ने बांटे कलम

बहरागोड़ा कॉलेज के मुख्य द्वार पर रही गहमा-गहमीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 5:13 AM

बहरागोड़ा कॉलेज के मुख्य द्वार पर रही गहमा-गहमी

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में अभाविप और जेसीएम अपना प्रभाव बढ़ाने को लेकर प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं. दोनों छात्र संगठनों के कारण गुरुवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर काफी गहमा-गहमी रही. अभाविप के नेता टेबुल-कुर्सी लगाकर सदस्यता अभियान चलाने में जुटे थे. वहीं उनके करीब जेसीएम के नेता बीए पार्ट वन की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को कलम देकर प्रोत्साहित कर रहे थे. सुबह 10 बजे लेकर दोपहर तक गेट के बाहर गहमा-गहमी रही.
अभाविप के पिकलू घोष, चंदन सीट,श्याम सुंदर पाल, जगन्नाथ नायक ने दोपहर एक बजे तक गेट के बाहर सदस्यता अभियान चलया. वहीं दूसरी ओर जेसीएम के हंबीर हेंब्रम और धनेश्वर मुर्मू छात्र-छात्राओं के बीच कलम बांटते रहे. विदित हो कि कॉलेज परिसर में बिना अनुमति प्राप्त किये अभाविप के सदस्यता अभियान पर जेसीएम ने विरोध किया था. इस मसले पर 2 अगस्त को दोनों छात्र संगठनों में टकराव भी हुआ था. इसके बाद गुरुवार से अभाविप के नेता गेट के बाहर सदस्यता अभियान चला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version