25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली शराब फैक्टरी मामले में एक गिरफ्तार

डाक पार्सल वाहन से जब्त 99 पेटी शराब का मामला एक माह बाद पुलिस को मिली सफलता घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत हुलूंग में नकली शराब फैक्टरी संचालन मामले में पुलिस ने मंगलवार को बासुदेव दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के बयान पर थाना में कांड […]

डाक पार्सल वाहन से जब्त 99 पेटी शराब का मामला

एक माह बाद पुलिस को मिली सफलता
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत हुलूंग में नकली शराब फैक्टरी संचालन मामले में पुलिस ने मंगलवार को बासुदेव दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के बयान पर थाना में कांड संख्या 53/17, दिनांक 9 जुलाई 2017, भादवि की धारा 270, 279, 273, 34 और 120 (बी), उत्पाद विभाग की धारा 47 (ए), (बी), (सी), (डी), (इ), 42, 58 और 56 के तहत आदित्य दास, जगबंधु दास, बासुदेव दास, बंटी सरदार उर्फ चरणजीत सिंह, बरकत अली उर्फ कल्लू मियां व डाक पार्सल वाहन (जेएच 05 एसी/3793) के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. विदित हो कि हुलूंग के अद्रूत दास के घर में नकली अंग्रेजी शराब फैक्टरी संचालित करने के मामले का 8 जुलाई को आबकारी विभाग की टीम ने खुलासा किया था.
आबकारी विभाग की टीम ने फैक्टरी से कई लीटर नकली अंग्रेजी शराब, स्प्रीट, पैकेजिंग और बॉटलिंग से संबंधित सामान जब्त किया था. इस मामले में आबकारी विभाग ने मामला दर्ज किया है. दूसरी तरफ डाक पार्सल वाहन से 99 पेटी नकली शराब बरामद करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि मामले के नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें