नकली शराब फैक्टरी मामले में एक गिरफ्तार
डाक पार्सल वाहन से जब्त 99 पेटी शराब का मामला एक माह बाद पुलिस को मिली सफलता घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत हुलूंग में नकली शराब फैक्टरी संचालन मामले में पुलिस ने मंगलवार को बासुदेव दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के बयान पर थाना में कांड […]
डाक पार्सल वाहन से जब्त 99 पेटी शराब का मामला
एक माह बाद पुलिस को मिली सफलता
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत हुलूंग में नकली शराब फैक्टरी संचालन मामले में पुलिस ने मंगलवार को बासुदेव दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के बयान पर थाना में कांड संख्या 53/17, दिनांक 9 जुलाई 2017, भादवि की धारा 270, 279, 273, 34 और 120 (बी), उत्पाद विभाग की धारा 47 (ए), (बी), (सी), (डी), (इ), 42, 58 और 56 के तहत आदित्य दास, जगबंधु दास, बासुदेव दास, बंटी सरदार उर्फ चरणजीत सिंह, बरकत अली उर्फ कल्लू मियां व डाक पार्सल वाहन (जेएच 05 एसी/3793) के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. विदित हो कि हुलूंग के अद्रूत दास के घर में नकली अंग्रेजी शराब फैक्टरी संचालित करने के मामले का 8 जुलाई को आबकारी विभाग की टीम ने खुलासा किया था.
आबकारी विभाग की टीम ने फैक्टरी से कई लीटर नकली अंग्रेजी शराब, स्प्रीट, पैकेजिंग और बॉटलिंग से संबंधित सामान जब्त किया था. इस मामले में आबकारी विभाग ने मामला दर्ज किया है. दूसरी तरफ डाक पार्सल वाहन से 99 पेटी नकली शराब बरामद करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि मामले के नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.