चाकुलिया : विश्व आदिवासी दिवस पर बाइक रैली
चाकुलिया : चाकुलिया के जाहेरगाड़ में बुधवार को आदिवासी एकता मंच के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत साहेब राम मुर्मू ने झंडोत्तोलन कर किया. जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, चंद्र मोहन मांडी आदि ने अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि आज भी आदिवासी […]
चाकुलिया : चाकुलिया के जाहेरगाड़ में बुधवार को आदिवासी एकता मंच के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत साहेब राम मुर्मू ने झंडोत्तोलन कर किया. जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, चंद्र मोहन मांडी आदि ने अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि आज भी आदिवासी पिछड़े हुए हैं.
आदिवासियों को अपने हक और अधिकार के लिए जागरूक होना होगा. समारोह के बाद बाइक रैली निकाली गयी. बाइक रैली बिरसा चौक पहुंची और समाज के लोगों ने भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद रैली आनंद मार्ग स्कूल के पास पहुंची और पंडित मुर्मू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर फागु नाथ हांसदा, दशरथ हांसदा, धनंजय करूणामय, दुर्गा प्रसाद हांसदा, साहेब राम मांडी, सनातन मांडी, महेंद्र हांसदा, सुबोध मांडी, लखन मांडी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.